जम्मू, तीन अगस्त अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में लंबे समय से चली आ रही ‘दरबार मूव’ की प्रथा को बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे जम्मू और कश्मीर के लोगों के बीच निकटता बढ़ती है।
बुखारी से आज यहां पार्टी कार्यालय में कई नेता मिले और उन्हें विभिन्न मुद्दों से संबंधित जानकारी दी। उनकी चिंता का मुख्य विषय ‘दरबार मूव’ था।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 जून को घोषणा की थी कि जम्मू कश्मीर प्रशासन पूरी तरह ‘ई-कार्यालय’ बन चुका है और इसलिए ‘दरबार मूव’ की प्रथा समाप्त की जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।