छापा मारने गई पुलिस के खौफ से हिस्‍ट्रीशीटर ने सल्‍फास खाया, मौत

By भाषा | Updated: January 25, 2021 15:56 IST2021-01-25T15:56:59+5:302021-01-25T15:56:59+5:30

The policeman went on a raid, the sharpshooter ate sulfas, died | छापा मारने गई पुलिस के खौफ से हिस्‍ट्रीशीटर ने सल्‍फास खाया, मौत

छापा मारने गई पुलिस के खौफ से हिस्‍ट्रीशीटर ने सल्‍फास खाया, मौत

बदायूं (उप्र) 25 जनवरी जिले के उझानी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक हिस्‍ट्रीशीटर की सोमवार को सल्‍फास खाने से मौत हो गई। हिस्‍ट्रीशीटर की पत्‍नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस के उत्‍पीड़न से क्षुब्‍ध होकर उसके पति ने सल्‍फास खा लिया जबकि पुलिस ने कहा कि पारिवारिक कारणों से उसने ऐसा किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए हिस्‍ट्रीशीटर (प्रचलित दुराचारी) के गाँव मे पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दिनेश शर्मा (50) की सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं में उपचार के दौरान मौत हो गई। उझानी थाने की सूची के अनुसार, शर्मा पर हत्‍या, लूट, चोरी और नशीले पदार्थों की तस्‍करी के अनेक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस टीम निगरानी करने छतुइया गाँव स्थित शर्मा के आवास पर गई थी। पुलिस को अन्‍य मामले में भी उसकी तलाश थी। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो शर्मा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और सल्‍फास की गोली खाली।

शर्मा की पत्नी गीता देवी ने आरोप लगाया है, ''पुलिस उसके पति को बेवजह परेशान कर रही थी और बीती अर्द्ध रात्रि को 14 -15 पुलिस वाले आये और घर मे घुस कर उसके पति और उसके साथ जमकर मारपीट की और घर के दरवाज़ों को तोड़ दिया। पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके पति ने सल्फास की गोलियां खा ली।''

देवी का आरोप है, ''पुलिस ने ही उसके पति के साथ कुछ किया है जिससे उसकी मौत हुई है।'' पुलिस ने शर्मा की मौत से पहले उसका वीडियो बनाया है जिसमें वह कह रहा है कि उसने सल्फास खा ली है।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव छतुईया निवासी हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार शर्मा पर एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी के क्रम में बीती रात पुलिस उसके गांव गई थी, जहां शर्मा ने पारिवारिक कारणों के चलते सल्फास खा लिया। पुलिस ने तत्काल उझानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The policeman went on a raid, the sharpshooter ate sulfas, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे