पायलट ने विमान में भोजपुरी में किया यात्रियों का स्वागत, सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:25 IST2021-10-29T22:25:14+5:302021-10-29T22:25:14+5:30

The pilot welcomed the passengers in the plane in Bhojpuri, received praise on social media | पायलट ने विमान में भोजपुरी में किया यात्रियों का स्वागत, सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

पायलट ने विमान में भोजपुरी में किया यात्रियों का स्वागत, सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर पटना से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ान भरने से पहले, इंडिगो एयरलाइंस के पायलट सिद्धार्थ कुमार ने बृहस्पतिवार को अपनी मूल भाषा भोजपुरी में यात्रियों का स्वागत व अभिवादन किया।

एक यात्री द्वारा शूट किया गया स्वागत उद्घोषणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया और इसके कुछ ही देर बाद हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया और अपनी टिप्पणियां भी दीं।

भोजपुरी भाषा अधिकतर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बोली जाती है।

वीडियो के बारे में कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उद्घोषणा को एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया है।

उन्होंने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मैं भाषाई संस्कृति (भोजपुरी) का हिस्सा हूं और मेरा मानना है कि संचार (लोगों से) जुड़ने के लिए होना चाहिए। इंडिगो एक शानदार और भविष्यवादी संगठन है और यह रचनात्मक प्रयोग को प्रोत्साहित करता है।”

कुमार देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के साथ पिछले साढ़े चार सालों से काम कर रहे हैं।

पायलट की उद्घोषणा के वीडियो के बारे में पूछे जाने पर, इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मूल रूप से क्षेत्रीय मार्गों पर घोषणाओं के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एयरलाइन की नई पहल है।

हाल के महीनों में, क्षेत्रीय हवाई संपर्क का विस्तार हो रहा है, इंडिगो सहित एयरलाइनों ने नए मार्ग शुरू किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The pilot welcomed the passengers in the plane in Bhojpuri, received praise on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे