विपक्ष ने योगी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को हवा-हवाई बताया

By भाषा | Published: September 19, 2021 01:32 PM2021-09-19T13:32:39+5:302021-09-19T13:32:39+5:30

The opposition described the achievements of the Yogi government for four and a half years. | विपक्ष ने योगी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को हवा-हवाई बताया

विपक्ष ने योगी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को हवा-हवाई बताया

लखनऊ, 19 सितंबर उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर रविवार को विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है और सरकार की उपलब्धियों के दावे को हवा-हवाई बताया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा, “इस दंभी सरकार के 54 माह गुजर गये और अब सिर्फ छह माह बचे हैं।”

उन्‍होंने कहा, “किसान, गरीब, महिला और युवाओं पर अत्याचार करने वाली, बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावे वाली जुमलेबाज सरकार के छह माह बचे हैं। जिसका सच ठग का साथ, ठग का विकास और ठग का प्रयास हो, ऐसी सरकार नहीं चाहिए।”

यादव ने कहा, “जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’ की समस्या पर होगा।”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, “उप्र भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन एवं अधिकांश दावे हवा-हवाई तथा जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं और इनकी कथनी व करनी में अंतर होने के कारण यहां की बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर है।''

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने शनिवार शाम एक बयान जारी कर कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के तमाम दावों के उलट, उत्तर प्रदेश हत्या, लूट, दुराचार और अन्य जघन्य अपराधों में देश में नंबर वन बन गया है।

उन्होंने कहा, “इस सरकार में किसान, नौजवान, शिक्षक, राज्य कर्मचारी, महिलाएं सब सत्ता के संरक्षण में उत्पीड़न, शोषण का शिकार होकर खून के आंसू रोने के लिये विवश हैं।’’

सिंह ने कहा कि योगी के राज में संगठित भ्रष्टाचार की जड़े गहरी हुई हैं। साथ ही कहा कि योगी जी की गोली मारने नीति ने कानून का खात्मा किया फिर भी ‘‘यह सरकार निर्लज्जतापूर्वक इतरा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The opposition described the achievements of the Yogi government for four and a half years.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे