असम में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

By भाषा | Updated: November 8, 2021 01:03 IST2021-11-08T01:03:35+5:302021-11-08T01:03:35+5:30

The number of people recovering more than the new cases of Kovid-19 in Assam | असम में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

असम में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

गुवाहाटी, सात नवंबर असम में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में बीमारी से उबरने वालों की संख्या अधिक रही। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एक बुलेटिन के अनुसार बीमारी से 265 और मरीज उबरे जबकि संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए।

राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 239 नये मामले सामने आए थे। रविवार को सामने आए मामलों के बाद राज्य में अब तक कुल 6,12,271 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य में दो मरीजों की रविवार को कोविड-19 से मौत होने के बाद मृतक संख्या 6,028 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 1,347 और कोविड​​-19 मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार के मृत्यु ऑडिट बोर्ड ने उन्हें कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि उन लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं।

स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण की दर 0.72 प्रतिशत है। राज्य में फिलहाल 1,902 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि 6,02,994 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

असम में अब तक 2,89,32,622 लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of people recovering more than the new cases of Kovid-19 in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे