तमिलनाडु में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या सात हजार से नीचे आई

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:48 IST2021-12-22T20:48:38+5:302021-12-22T20:48:38+5:30

The number of Kovid-19 patients under treatment in Tamil Nadu has come down to seven thousand | तमिलनाडु में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या सात हजार से नीचे आई

तमिलनाडु में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या सात हजार से नीचे आई

चेन्नई, 22 दिसंबर तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 604 नए मामले आए लेकिन गत 24 घंटों में 695 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की वजह से कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात हजार से नीचे आ गई है।स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि नए मामले आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,41,617 हो गई है। यहां जारी दैनिक चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को आए मामलों में पांच मरीज हाल में ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश से आए हैं।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान आठ संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 36,699 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 695 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 26,97,939 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। इस समय राज्य में 6,979 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग ने बताया कि गत कुछ सप्ताह से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात हजार से ऊपर चल रही थी। बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक मामले चेन्नई और कोयंबटूर में आए हैं जहां पर गत 24 घंटे के दौरान क्रमश: 136 और 94 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of Kovid-19 patients under treatment in Tamil Nadu has come down to seven thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे