लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13387 व मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 437, RBI ने देश की जीडीपी में भारी गिरावट की आशंका जताई

By भाषा | Updated: April 17, 2020 13:33 IST

रिजर्व बैंक मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख है और केंद्रीय बैंक का अनुमान है।

Open in App
ठळक मुद्देआरबीआई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति दर घटकर उसके चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आ सकती है। मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2020-21 के मध्य तक मुद्रास्फीति के 4 प्रतिशत से नीचे आने का अनुमान।

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस संकट पर भारत और विश्व के अन्य हिस्सों पर भाषा की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार को जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:

वायरस मामले देश में कोरोना वायरस से 13,387 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 437 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है।

वायरस आरबीआई- मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2020-21 के मध्य तक मुद्रास्फीति के 4 प्रतिशत से नीचे आने का अनुमान: रिजर्व बैंक मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख है और केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति दर घटकर उसके चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आ जायेगी।

वायरस प्रियंका योगी प्रियंका ने उप्र में किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगों के लिए राहत की मांग की- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगों को तत्काल राहत एवं वित्तीय सहायता दी जाए।

गुजरात वायरस मामले कोरोना वायरस: गुजरात में 92 नए मामले आए सामने अहमदाबाद, गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।

बिहार वायरस मामले कोरोना वायरस: बिहार में छह माह की बच्ची समेत तीन और लोग संक्रमित पटना, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

मप्र वायरस फरार पृथक केंद्र से भागे दो कोविड-19 संक्रमित समेत चार लोग मालवाहक ट्रक में मिले इंदौर, मध्यप्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र से भागे आठ लोगों में शामिल दो कोविड-19 संक्रमितों समेत चार लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है। वे मालवाहक ट्रक से अपने गृहराज्य उत्तरप्रदेश पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

उप्र वायरस नोएडा छुट्टी कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमित मिले नौ और लोग हुए स्वस्थ नोएडा (उप्र), गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से संक्रमित नौ और लोगों को उपचार के दौरान संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कश्मीर वायरस कोरोना वायरस: कश्मीर में 80 नियंत्रण क्षेत्र घोषित किए गए श्रीनगर, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लागू हुए शुक्रवार को एक महीना हो गया। यहां रेड जोन घोषित किए गए इलाकों की संख्या 80 तक पहुंच गई।

बंगाल वायरस प्राथमिकी ‘अफवाह फैलाने’ के आरोप में भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), दो शवों के दाह संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ओडिशा वायरस मामले ओडिशा में कोविड-19 के कुल 60 मामले, कोई नया मामला नहीं भुवनेश्वर, ओडिशा में बीते 48 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इस अवधि में जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया।

राजस्थान वायरस मौत कोरोना वायरस: राजस्थान में एक और मौत, संक्रमितों की संख्या 1169 हुई जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 38 नए मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,169 हो गयी।

वायरस अमेरिका मृतक अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 32,000 से अधिक लोगों की मौत वाशिंगटन, अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 32,917 पर पहुंच गई।

अमेरिका वायरस भारत सहायता अमेरिका ने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत को 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी वाशिंगटन, अमेरिका ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है।

वायरस लीड चीन चीन ने मृतक संख्या में किया संशोधन, मरने वालों की संख्या 4,632 हुई बीजिंग/वुहान, कोविड-19 मामलों के आंकड़े छिपाने को लेकर हो रही अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बीच चीन ने मृतकों की संख्या में शुक्रवार को संशोधन किया। चीन ने कोरोना वायरस के उत्पत्ति केंद्र वुहान शहर में मृतकों की संख्या में 1,290 का इजाफा किया, जिससे चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,632 हो गई।

वायरस अमेरिका ट्रम्प ट्रम्प ने लॉकडाउन समाप्त करने संबंधी दिशा निर्देश जारी किए, गर्वनरों को दिया फैसला लेने का अधिकार वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नयी चरणबद्ध योजना बृहस्पतिवार को पेश करते हुए गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी।

वायरस आईएमएफ पाकिस्तान कोरोना वायरस: आईएमएफ ने दी पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी वाशिंगटन, आईएमएफ ने पाकिस्तान को करीब 1.4 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता दिए जाने की मंजूरी दी है ताकि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव से निपट सके।

वायरस पाक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने प्रमुख एजेंसियों से कहा, रमजान में कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए कदम इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की प्रमुख एजेंसिसों से रमजान के पाक महीने में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा है।

वायरस जूम सुरक्षा जूम ने सुरक्षा चिंताओं के बीच उठाए कई नए कदम सैन फ्रांसिस्को, वीडियो काफ्रेंसिंग मंच जूम ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उसका इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में चूक को लेकर हो रही आलोचनाओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं।खेल वायरस एनएफएल मिलर फुटबालर मिलर कोविड-19 से संक्रमित लास एंजिलिस, अमेरिका की नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) के प्रमुख खिलाड़ी वॉन मिलर कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। खेल7 खेल वायरस यूएस ओपन यूएस ओपन के आयोजन पर जून में फैसला होगा: आयोजक न्यूयॉर्क, यूएस ओपन के आयोजकों ने कहा कि वे इस ग्रैंडस्लैम को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना बना रहे हैं और दर्शकों के बिना इसके आयोजन की ‘संभावना काफी कम है’। 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियासकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत