दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस का नया स्वरूप अब तक भारत में नहीं मिला है: सरकार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:41 IST2021-02-09T20:41:00+5:302021-02-09T20:41:00+5:30

The new form of Corona virus found in South Africa is not yet found in India: Government | दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस का नया स्वरूप अब तक भारत में नहीं मिला है: सरकार

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस का नया स्वरूप अब तक भारत में नहीं मिला है: सरकार

नयी दिल्ली, नौ फरवरी नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा. वी के पॉल ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए स्वरूप का सोमवार तक भारत में कोई मामला नहीं आया है लेकिन सरकार इस पर नजर रख रही है।

पॉल ने मंगलवार को कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार, वायरस का यह रूप तेजी से फैलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस समय कोई चिंता नहीं है क्योंकि हमारे पास इस स्वरूप का पता लगाने के लिए एक प्रणाली है। कल तक, यह विशेष स्वरूप देश में नहीं है, लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं।’’

पॉल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देखा जाये तो नये मामलों की संख्या कम हो रही है और मौत के नये मामले भी कम हो रहे है।

उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीकें ‘‘बेहद सुरक्षित’’ हैं। उन्होंने उन स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों से टीका लगवाने का आग्रह किया, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति पर अपने विचारों को साझा करते हुए पॉल ने कहा, ‘‘हम आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि टीकाकरण कार्यक्रम को लागू करने की रणनीति और टीकाकरण के अनुभव को अब लोगों द्वारा बहुत अधिक उच्च श्रेणी में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The new form of Corona virus found in South Africa is not yet found in India: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे