भारत और फ्रांस की नौसेनाएं रविवार से अरब सागर में करेंगी तीन दिन युद्धाभ्यास

By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:52 IST2021-04-24T22:52:24+5:302021-04-24T22:52:24+5:30

The navies of India and France will conduct three days of operations in the Arabian Sea from Sunday. | भारत और फ्रांस की नौसेनाएं रविवार से अरब सागर में करेंगी तीन दिन युद्धाभ्यास

भारत और फ्रांस की नौसेनाएं रविवार से अरब सागर में करेंगी तीन दिन युद्धाभ्यास

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल भारत और फ्रांस की नौसेनाएं रविवार से अरब सागर में तीन दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू करेंगी और इस दौरान उन्नत हवाई रक्षा एवं पनडुब्बी रोधी अभ्यासों जैसे जटिल नौसैन्य अभियान चलाए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि ‘वरुण’ अभ्यास के 19वें संस्करण में दोनों नौसेनाओं के बीच समन्वय एवं मिलकर अभियान चलाने की स्तर का प्रदर्शन होगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना निर्देशित मिसाइल भेदक विध्वंसक ‘कोलकाता’, निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट ‘तरकश’ एवं ‘तलवार’, बेड़ा सहायक पोत ‘दीपक’, कलवरी श्रेणी की एक पनडुब्बी और लंबी दूरी के पी-8 आई समुद्री गश्ती विमान का एक बेड़ा तैनात करेगी।

राफेल एम लड़ाकू विमानों के साथ विमान वाहक चार्ल्स डी गाउले, ई2सी हॉकेये विमान और हेलीकॉप्टर काएमैन एम और दाउफिन फ्रांसीसी नौसेना का प्रतिनिधित्व करेंगे।

फ्रांसीसी नौसेना हवाई रक्षा विध्वंसक शेवेलियर पॉल, फ्रिगेट प्रोवेंस और पोत वार को भी तैनात करेगी।

पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल अजय कोचर भारतीय पक्ष और कमांडर टास्क फोर्स 473 रियर एडमिरल मार्क औसेदात फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The navies of India and France will conduct three days of operations in the Arabian Sea from Sunday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे