हत्या के आरोपी को जबरन जेल परिसर से ले जाया गया, अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: December 26, 2020 19:19 IST2020-12-26T19:19:55+5:302020-12-26T19:19:55+5:30

The murder accused was forcibly taken from the jail premises, the court asked for a report from the police | हत्या के आरोपी को जबरन जेल परिसर से ले जाया गया, अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी

हत्या के आरोपी को जबरन जेल परिसर से ले जाया गया, अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर एक स्थानीय अदालत ने हत्या के एक आरोपी के ठिकाने के बारे में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है जिसके साथ जेल परिसर में कुछ अज्ञात लोगों और पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से मारपीट की और उसके बाद उसे एक कार में जबरन बाहर ले गए थे। आरोपी आत्मसमर्पण करने के लिए वहां गया था।

आरोपी के वकील ने अदालत में इस संबंध में याचिका दायर की है।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को आरोपी कार्तिक के ठिकाने तथा मामले में जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया।

हत्या के मामले में कार्तिक के आत्मसमर्पण के लिए 12 दिसंबर को एक आवेदन दिया गया था और अदालत ने जांच अधिकारी को 23 दिसंबर को मामले में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।

जांच अधिकारी जब 25 दिसंबर को अदालत में पेश नहीं हुए तो अदालत ने गौर किया कि यह उसके आदेशों की घोर अवहेलना है।

अदालत ने 25 दिसंबर को अपने आदेश में कहा, ‘‘जांच अधिकारी न केवल अदालत में पेश नहीं हुए, बल्कि उन्होंने अदालत के कर्मचारियों के फोन कॉल से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन को भी बंद कर लिया। प्राथमिकी के बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दायर की गयी है।"

वकील अनवर अहमद खान ने पुरुषेंद्र भारद्वाज के साथ याचिका दायर की जिसमें कहा गया है कि 25 दिसंबर की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने जेल परिसर में प्रवेश करने के बाद आरोपी और उसके वकील के साथ मारपीट की।

इसमें आगे आरोप लगाया गया है कि दो-तीन पुलिसकर्मी भी जेल में आ गए और कार्तिक को जबरन गाड़ी में बिठाकर बाहर ले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The murder accused was forcibly taken from the jail premises, the court asked for a report from the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे