मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:35 IST2021-12-26T22:35:15+5:302021-12-26T22:35:15+5:30

The motorcycle fell into a ditch uncontrolled, one died, the other serious | मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद (हरियाणा), 26 दिसंबर हरियाणा में जींद के सफीदों में सेक्टर नौ के निकट मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर जाने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार सिंघाना गांव के निवासी नरेश (35) तथा बहादुरगढ गांव के निवासी विक्रम हाट बिजली सब स्टेशन में बीती रात डयूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। जब वे सेक्टर नौ से निकलकर सिंघाना की तरफ बढ रहे थे तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और दोनों वहां लगे कंटीली तारों की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक राहगीरों ने दोनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया तथा विक्रम की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक भेज दिया गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेश तथा घायल विक्रम कांट्रेक्ट बेस पर बिजली निगम में लगे हुए थे। दोनों एक साथ डयूटी पर आते जाते थे। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The motorcycle fell into a ditch uncontrolled, one died, the other serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे