भारतीय तट रक्षक बल में तैनात लापता युवक के लिये विधायक ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा
By भाषा | Updated: May 17, 2021 16:11 IST2021-05-17T16:11:40+5:302021-05-17T16:11:40+5:30

भारतीय तट रक्षक बल में तैनात लापता युवक के लिये विधायक ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा
अमेठी (उप्र) 17 मई भारतीय रट रक्षक बल में नाविक पद पर तैनात युवक के 26 अप्रैल 2021 से लापता होने के बाद गौरीगंज के विधायक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर उसका पता लगवाने का आग्रह किया है ।
रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने लिखा है कि अमेठी जिले के उमराडीह गांव का रहने वाला मोहम्मद अरफान (21) गुजरात के पोरबंदर मे भारतीय तट रक्षक बल मे नाविक के तौर पर तैनात है ।
विधायक ने लिखा है कि अरफान ने 26 अप्रैल को अपनी मां से फोन पर बात की और ड्यूटी पर गया, उसके बाद से उसका कोई पता नही है ।
पत्र मे विधायक ने रक्षा मंत्री से तत्काल अरफान की खोज कराये जाने की मांग की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।