सहारनपुर में बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:30 IST2021-04-06T23:30:07+5:302021-04-06T23:30:07+5:30

The miscreant was arrested after an encounter in Saharanpur | सहारनपुर में बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया

सहारनपुर में बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया

सहारनपुर, छह अप्रैल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना देवबंद पुलिस ने कार लूट की एक घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक लूटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर लूटी हुई कार और अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद कर लिए।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि 18 जनवरी 2021 को देवबंद राजमार्ग के निकट घलोली मोड़ पर बदमाश एक कार लूटकर भाग गये थे और इस बाबत शिवालय नामक व्यक्ति ने द्रारा थाने में लिखित तहरीर दी थी ।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आशू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई आई 20 कार, .315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं।

शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुजफरनगर जिले का हिस्टीशीटर है ।

इस बीच शर्मा ने बताया कि जिले के अम्बेहटा कस्बे में पुलिस ने एक महिला को कथित रूप से गोवंश का मांस बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।

उन्होंने कहा कि महिला को गिरफ्तार करके मांस को परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreant was arrested after an encounter in Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे