दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:55 IST2021-07-05T19:55:09+5:302021-07-05T19:55:09+5:30

The maximum temperature in Delhi is 39.5 degree Celsius. | दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस

नयी दिल्ली, पांच जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी ।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पूर्व, उत्तर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

विभाग ने बताया कि शाम साढे पांच बजे दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 40 प्रतिशत दर्ज की गयी ।

इसने बताया कि राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था । मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह मध्यम मध्यम श्रेणी में थी । आंकड़ों के अनुसार आज शाम छह बज कर 40 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The maximum temperature in Delhi is 39.5 degree Celsius.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे