महिला पहलवान की हत्या मामले में मुख्य आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजा गया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:10 IST2021-11-13T20:10:09+5:302021-11-13T20:10:09+5:30

The main accused in the murder of a female wrestler were sent to police remand | महिला पहलवान की हत्या मामले में मुख्य आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजा गया

महिला पहलवान की हत्या मामले में मुख्य आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजा गया

सोनीपत, 13 नवंबर हरियाणा में सोनीपत जिले की खरखौदा थाना पुलिस ने एक महिला पहलवान और उनके भाई की हत्या मामले में मुख्य आरोपियों कोच पवन और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

खरखौदा के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि गत 10 नवंबर को हलालपुर गांव निवासी धनपति ने पुलिस को दी शिकायत में एक कुश्ती अकादमी के कोच पवन और उसकी पत्नी, सचिन तथा अमित पर अपनी बेटी एवं महिला पहलवान निशा दहिया तथा बेटे सूरज की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस हमले में धनपति भी घायल हो गयी थीं।

सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने इस घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये अलग-अलग टीमों का गठन किया और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त आदेश दिये थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कोच की पत्नी सुजाता और अमित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें अदालत में पेश किया गया था जहां सुजाता को एक दिन की पुलिस रिमांड और अमित को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी कोच पवन और सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि सोनीपत जिले में बुधवार को एक कुश्ती अकादमी में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी थी जबकि इस हमले में मां घायल हो गई थीं। घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने अकादमी में आग लगा दी थी।

जिस महिला पहलवान की हत्या की गयी, उनकी पहचान को लेकर भ्रम पैदा हो गया था और कई खबरों में उन्हें हाल ही में अंडर-23 वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान बता दिया गया था। कांस्य पदक विजेता पहलवान का नाम भी निशा दहिया ही है।

पुलिस ने संदेह जताया था कि हलालपुर इलाके में हुई इस गोलीबारी की घटना के पीछे अकादमी का कोच-सह-मालिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The main accused in the murder of a female wrestler were sent to police remand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे