‘स्विच दिल्ली’ अभियान के अंतिम चरण को मिला युवाओं का जोरदार समर्थन: दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:54 IST2021-04-04T19:54:45+5:302021-04-04T19:54:45+5:30

The last phase of the 'Switch Delhi' campaign got the support of the youth: Delhi government | ‘स्विच दिल्ली’ अभियान के अंतिम चरण को मिला युवाओं का जोरदार समर्थन: दिल्ली सरकार

‘स्विच दिल्ली’ अभियान के अंतिम चरण को मिला युवाओं का जोरदार समर्थन: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली,चार अप्रैल दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि ई-वाहन में दिलचस्पी बढ़ाने के इरादे से शुरू किए किए आठ सप्ताह के ‘स्विच दिल्ली’ अभियान के अंतिम चरण को महानगर के युवाओं का ‘जोरदार समर्थन’ मिला।

सरकार ने कहा कि दिल्ली के सैकड़ों युवाओं ने अपने पहले वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की ‘स्विच दिल्ली’ शपथ ली।

युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहन के धन और पर्यावरण संबंधी फायदों के बारे में बताने के लिए आठ सप्ताह के अभियान के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

एक बयान में कहा गया कि छात्रों की अगुवाई वाले ‘वी फाउंडेशन’ ने दीवार पर पेंटिंग करने का कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन अभियान को लेकर सोशल मीडिया में ‘लेट मी ब्रीद’ नाम से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

छात्र एवं इनेक्टस हंसराज की सदस्य त्रिशा ने कहा,‘‘ मुझे वास्तव में यह लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहन की आज के वक्त में सख्त जरूरत है। युवाओं को इस अभियान को जन आंदोलन में बदलने की जरूरत है।’’

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरवरी में इस अभियान की शुरुआत की थी और कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अगले छह माह के भीतर विभिन्न विभाग केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही इस्तेमाल करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The last phase of the 'Switch Delhi' campaign got the support of the youth: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे