किसान मोर्चा ने उन्नाव मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की

By भाषा | Updated: February 19, 2021 22:30 IST2021-02-19T22:30:02+5:302021-02-19T22:30:02+5:30

The Kisan Morcha demanded a fair investigation into the Unnao case | किसान मोर्चा ने उन्नाव मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की

किसान मोर्चा ने उन्नाव मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की

नयी दिल्ली, 19 फरवरी संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो नाबालिग लड़कियों की मौत के मामले में ‘‘उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच’’ की मांग की है।

किसान यूनियनों की शीर्ष संस्था ने साथ ही कहा कि जिंदगी और मौत से जूझ रही तीसरी पीड़िता को उचित चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

मोर्चे ने एक बयान में कहा, ‘‘संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन दलित नाबालिग बहनों में से दो की रहस्यमयी मौत के बाद पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।उत्तर प्रदेश का शासन और प्रशासन एक बार फिर संदेह के घेरे में है जहां महिलाओं के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है। हम घायल युवती को उचित इलाज मुहैया कराने तथा घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हैं ।’’

गौरतलब है कि उन्नाव जिले के असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में गत 17 फरवरी की शाम खेतों पर घास लेने गईं तीन दलित किशोरियों के एक खेत में संदिग्‍ध अवस्‍था में बेसुध पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्‍सकों ने कोमल (15) और काजल (14) को मृत घोषित कर दिया था, जबकि रोशनी (16) को गंभीर हालत में उन्‍नाव अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Kisan Morcha demanded a fair investigation into the Unnao case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे