सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के सरगना को रांची से गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:58 IST2021-07-01T21:58:00+5:302021-07-01T21:58:00+5:30

The kingpin of the gang who cheated in the name of getting a job in the army was arrested from Ranchi | सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के सरगना को रांची से गिरफ्तार किया गया

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के सरगना को रांची से गिरफ्तार किया गया

मथुरा, एक जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में युवाओं को सेना की इंजीनियरिंग ब्रांच में नौकरी दिलाने का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पिछले दिनों गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके सरगना को भी रांची से दबोच लिया है। उसे मथुरा लाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया, ‘‘सेना की इंटेलीजेंस सर्विस से मिली जानकारी एवं पीड़ित व्यक्तियों फरह क्षेत्र के बरौदा गांव निवासी ब्रजमोहन एवं भीम सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जून में अंतरराज्यीय स्तर पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन उनका सरगना गौतम कुमार उर्फ सतेन्द्र सिंह हाथ नहीं आया था।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे झारखण्ड के रांची जिले में सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़, खिजूर टोला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह मूलतः बिहार के वैशाली जिले के थाना गोरौल के अख्तियारपुर का निवासी है।

उन्होंने बताया, वह अक्सर सेना इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) में नौकरी का झांसा देकर अपने अलग-अलग खातों में लाखों की राशि डलवाता था और फिर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर फरार हो जाता था। जब सैन्य इंटेलीजेंस को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया और पीड़ित युवकों को मामला दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The kingpin of the gang who cheated in the name of getting a job in the army was arrested from Ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे