आगरा में महिला और उसके तीन बच्चों का हत्यारा रिश्ते का भाई ही : पुलिस

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:17 IST2021-07-27T23:17:28+5:302021-07-27T23:17:28+5:30

The killer of the woman and her three children in Agra is the brother of the relationship: Police | आगरा में महिला और उसके तीन बच्चों का हत्यारा रिश्ते का भाई ही : पुलिस

आगरा में महिला और उसके तीन बच्चों का हत्यारा रिश्ते का भाई ही : पुलिस

आगरा,27 जुलाई उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि आगरा के थाना कोतवाली के कूचा साधूराम में इलाके में 21 जुलाई को रेखा और उसके तीनों बच्चों की गला काटकर हत्या उसके रिश्ते के भाई संतोष राठौड़ ने की थी। पुलिस के मुताबिक घटना में राठौर का साथी अंशुल भी शामिल था और पैसे की लालच में उन्होंने हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नवीन अरोड़ा ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि चौबेजी वाली गली में रहने वाली 35 वर्षीय रेखा राठौड़ व उसके तीन बच्चों वंश, पारस और माही की 21 जुलाई को घर के अंदर गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। रेखा का पति सुनील राठौड़ से दो साल पहले तलाक हो गया था और वह तीन बच्चों के साथ अकेले रहती थी।

उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को रेखा के रिश्तेदार संतोष राठौड़ का पता चला।वह रेखा के पिता विनोद के फूफा बादाम सिंह का बेटा है। घटना वाले दिन उसकी लोकेशन कूचा साधूराम में थी। मगर, वह हत्याकांड के बाद दो दिन के लिए गायब हो गया था। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

आरोड़ा के मुताबिक संतोष ने पुलिस को बताया कि रेखा का उसपर दो लाख रुपये का कर्ज था। रेखा आगरा का मकान बेच दिल्ली बसना चाहती थी। इसलिए रुपये वापस मांग रही थी जिसकी वजह से संतोष ने इस हत्याकांड की साजिश रची और 21 जुलाई की दोपहर घटना को अंजाम दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The killer of the woman and her three children in Agra is the brother of the relationship: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे