मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री की 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर की घोषणा, देखें

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 6, 2023 12:00 IST2023-05-06T11:59:10+5:302023-05-06T12:00:21+5:30

फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को देश भर में रिलीज हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है।

The Kerala Story movie has been declared tax-free by Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan | मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री की 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर की घोषणा, देखें

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsफिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को देश भर में रिलीज हुई है।मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर यह घोषणा की।

भोपाल: फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को देश भर में रिलीज हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर यह घोषणा की। उन्होंने वीडियो में कहा कि इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।

हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने 'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय को लेकर कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। न्यायमूर्ति एन नागारेश और न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की पीठ ने कहा कि निर्माताओं ने दलील दी कि उनकी मंशा "भड़काऊ टीजर" जारी करने की नहीं थी। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। 

फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं "लगभग 32,000 महिलाओं" की "खोज" पर आधारित है। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया।

Web Title: The Kerala Story movie has been declared tax-free by Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे