जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठा

By भाषा | Updated: February 13, 2021 20:10 IST2021-02-13T20:10:49+5:302021-02-13T20:10:49+5:30

The issue of security of public representatives arose in the assembly | जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठा

जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठा

जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने शनिवार को विधानसभा सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।

शून्यकाल में राठौड ने सदन में कहा, ‘‘ मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक इस प्रकार का दर्द बयां कर रहा हूं सदन में जिसके रूबरू सदस्य कभी हो सकते हैं। सुरक्षा हट नहीं जाये और दुर्घटना हो नहीं जाये। इसी कारण से आर्टिकल 194 में सदन में जो लोग चुनकर आते हैं उनको विशेषाधिकार भी दिया गया है ताकि वो निर्भीक और निर्बाद रूप से अपने उत्तरदायित्व को पूरा करें।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि पार्षद से लेकर सांसद तक कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने सरकार से मामले को देखने को कहा।

राठौड़ ने कहा, ‘‘मुंडावर विधायक धर्मपाल चौधरी को हाल ही में बहुचर्चित टाइगर गैंग के युवराज ने व्हाट्स ऐप पर 20 लाख रुपये की फिरोती की धमकी दी थी। अपराधी इसी अपराध में गिरफ्तार भी हुआ। परन्तु चिंता तब बढ़ जाती है जब ढाई महीने बाद वो कुख्यात अपराधी पुलिस की हिरासत से उसी प्रकार फरार हो जाता है जिस प्रकार अलवर में बहरोड़ में पपला फरार हुआ।’’

उन्होंने कहा हाल ही में हिंडौन के विधायक भरौसी लाल जाटव पर हमलावर ने फायर किया, लेकिन वो बच गये अच्छी बात है..मिस फायर हुआ।

यह सुनकर विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने सरकार से मामले को देखने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The issue of security of public representatives arose in the assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे