कौशाम्बी (उप्र), तीन जनवरी कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने वाले अपने पति की डंडे से पीट—पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी सुरेश (40) को उसकी पत्नी सुनीता ने डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सुनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका पति शराब का आदी था। वह अपनी वयस्क हो रही बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसी बात को लेकर आए दिन उसका सुनीता से झगड़ा होता था। आज शाम उसकी हरकतों से आजिज होकर सुनीता ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे सुरेश की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।