द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कृष्णा प्रसाद को ‘ग्रुप एडिटोरियल ऑफिसर’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: April 16, 2021 23:14 IST2021-04-16T23:14:03+5:302021-04-16T23:14:03+5:30

The Hindu Group Publishing Private Limited announced the appointment of Krishna Prasad as 'Group Editorial Officer' | द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कृष्णा प्रसाद को ‘ग्रुप एडिटोरियल ऑफिसर’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की

द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कृष्णा प्रसाद को ‘ग्रुप एडिटोरियल ऑफिसर’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की

चेन्नई, 16 अप्रैल द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (टीएचजीपीपीएल) ने शुक्रवार को कृष्णा प्रसाद को अपने समूह संपादकीय अधिकारी (ग्रुप एडिटोरियल ऑफिसर) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

टीएचजीपीपीएल द हिंदू, द हिंदू बिजनेसलाइन, फ्रंटलाइन और स्पोर्टस्टार का प्रकाशक है।

समूह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रसाद ‘‘द हिंदू समूह के सभी प्रकाशनों में समन्वित प्रयासों से, विभिन्न प्रिंट प्रकाशनों और डिजिटल सामग्री में अधिक से अधिक तालमेल बैठाते हुए नेतृत्व करेंगे।’’

प्रसाद आउटलुक पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक और टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के ‘विजय टाइम्स’ के पूर्व संपादक हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अपने तीन दशक से अधिक के कैरियर में उन्होंने तीन महाद्वीपों पर पत्रकारिता की शिक्षा दी है, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य रहे हैं और डिजिटल शैली को अपनाने वाले शुरुआती मुख्यधारा के पत्रकारों में से एक हैं।’’

टीएचजीपीपीएल की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी ने कहा कि ‘ग्रुप एडिटोरियल ऑफिसर’ के रूप में प्रसाद, सभी प्रकाशनों के सामग्री प्रबंधन और रणनीति पर मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

समूह में शामिल होने पर, प्रसाद ने कहा, ‘‘पत्रकारिता को केंद्र में रखते हुए डिजिटल युग के लिए अपनी दिशा को आकार देने के साथ काम करना एक वास्तविक सम्मान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Hindu Group Publishing Private Limited announced the appointment of Krishna Prasad as 'Group Editorial Officer'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे