पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों के लिए काम किया : मंत्री

By भाषा | Published: January 5, 2021 05:39 PM2021-01-05T17:39:11+5:302021-01-05T17:39:11+5:30

The highest Trinamool Congress government in West Bengal worked for the people: Minister | पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों के लिए काम किया : मंत्री

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों के लिए काम किया : मंत्री

कोलकाता, पांच जनवरी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले वर्षों में विकास के कई सारे काम किए हैं और शहरों-गांवों में बड़े पैमाने पर सड़क और पुलों का निर्माण कराया गया।

राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के इतने काम नहीं किए।

मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने असाधारण काम किए हैं, समूचे राज्य में शहरों और गांवों में सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया। हमने जितना काम किया पूर्ववर्ती सरकारें कभी उतना काम नहीं कर पायीं।’’

उन्होंने कहा कि ‘बांग्ला ग्रामीण सड़क योजना’ के तहत तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 16,561 करोड़ रुपये की लागत से 35,611 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया।

उन्होंने कहा, ‘‘सड़क और पुल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में बड़ा योगदान देते हैं और हमारी मुख्यमंत्री इससे अवगत हैं। चक्रवात अम्फान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में भी पुनर्निर्माण और मरम्मत के काम दिखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The highest Trinamool Congress government in West Bengal worked for the people: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे