गौतम बुद्ध नगर जनपद में इस साल कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

By भाषा | Updated: April 5, 2021 11:34 IST2021-04-05T11:34:53+5:302021-04-05T11:34:53+5:30

The highest number of cases in one day of Corona this year in Gautam Buddha Nagar district | गौतम बुद्ध नगर जनपद में इस साल कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

गौतम बुद्ध नगर जनपद में इस साल कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

नोएडा, पांच अप्रैल जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को इस साल कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए वहीं बीमारी से ठीक हुए 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 97 मरीज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं।

दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 544 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के कुल 26,481 मामले सामने आए जिनमें से 25,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने तथा जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The highest number of cases in one day of Corona this year in Gautam Buddha Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे