स्थानीय लोगों के समूह ने किसानों से सिंघू बॉर्डर खाली करने को कहा
By भाषा | Updated: January 29, 2021 01:29 IST2021-01-29T01:29:37+5:302021-01-29T01:29:37+5:30

स्थानीय लोगों के समूह ने किसानों से सिंघू बॉर्डर खाली करने को कहा
नयी दिल्ली, 28 जनवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को स्थानीय होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने मांग की कि किसान सिंघू सीमा प्रदर्शन स्थल को खाली करें क्योंकि उन्होंने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का 'अपमान' किया था ।
लोग विरोध स्थल के पास सड़क पर एकत्र हुए और तिरंगे का अपमान करने के खिलाफ नारेबाजी की।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर पुलिस बलों को तैनात किया गया था । लाल किले पर भी सुरक्षा बलो की तैनाती की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।