शादी में शराब का इंतजाम नहीं कर पाने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने हत्या की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 15:49 IST2020-12-16T15:49:40+5:302020-12-16T15:49:40+5:30

The groom, who was unable to arrange liquor at the wedding, was murdered by his friends | शादी में शराब का इंतजाम नहीं कर पाने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने हत्या की

शादी में शराब का इंतजाम नहीं कर पाने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने हत्या की

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर जिले के पालीमुकीमपुर इलाके में शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के दोस्तों ने उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उनके लिए शराब का इंतजाम नहीं कर पाया था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात गांव पालीमुकीमपुर में दूल्हा बबलू (28) की शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने के लेकर अपने दोस्तों से बहस हुई, फिर मारपीट हुई और अंत में दोस्तों ने उसे छुरा घोंप दिया। गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच अन्य अभी भी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The groom, who was unable to arrange liquor at the wedding, was murdered by his friends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे