जयपुर, छह दिसंबर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने संविधान निर्माता डॉ. बी आर आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आंबेडकर की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। राज्यपाल मिश्र ने डॉ आंबेडकर की फोटो के साथ ट्वीट किया,‘‘भारतीय संविधान के जनक बाबा भीमराव आंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण।’
मुख्यमंत्री गहलोत ने आंबेडकर को याद करते हुए लिखा,' उनके सिद्धांत व उनका काम हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे।'
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया,‘‘डॉ. आम्बेडकर के अनमोल सिद्धांत, विचार व उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने आजीवन सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया तथा समाज में समरसता की भावना जागृत की।’’
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित राज्य के अन्य नेताओं ने भी डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
आंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ, जहां परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और पूर्व सांसद अश्कअली टाक सहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता को पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।