लाइव न्यूज़ :

तूफान फोनी मिनी ओडिशा के ख्वाब को उड़ा ले गया, बदरंग हो गई स्याह जिंदगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2019 1:14 PM

भीषण चक्रवात फोनी से ओडिशा को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए नौ सदस्यीय केन्द्रीय दल यहां पहुंच गया। अंतर मंत्रालयी दल की अगुवाई गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक भारद्वाज कर रहे हैं। यह दल सोमवार से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेना आरंभ करेगा,लेकिन इससे पहले विशेष राहत आयुक्त बी पी सेठी उन्हें स्थिति की जानकारी देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देतूफान फोनी में उजड़ गए जिंदगी के रंग, आंखें दो जून की रोटी के जुगाड़ में पथराईअब चारों ओर तबाही का मंजर है जिसे देखने कौन आयेगा । राहत भी यहां तक अभी पहुंच नहीं पा रहा।

तूफान में उनकी तस्वीरों की तरह जिंदगी के रंग भी उजड़ गए, ओडिशा की कलाओं को सहेजने का सपना बुनने वाली आंखें दो जून की रोटी के जुगाड़ की चिंता में पथराई हुई हैं और हुनर को कलाकृतियों में उकेरने वाले हाथ अब उजड़ी छत पर पन्नी लगाने तथा मलबा हटाने में जुटे हैं।

यह कहानी है ओडिशा के विरासत हस्तशिल्प गांव रघुराजपुर की, जिसे मिनी ओडिशा भी कहा जाता है। तीन मई को आये चक्रवाती तूफान फोनी ने पुरी के पास स्थित इस गांव को तबाह कर डाला, जिसमें रहने वाले 140 परिवारों के 700 सदस्यों में लगभग सभी कलाकार हैं। इनमें पद्मश्री, राष्ट्रीय पुरस्कार और यूनेस्को से पुरस्कृत कलाकारों के परिवार शामिल हैं।

दस साल पहले राष्ट्रीय पुरस्कार और कलामणि सम्मान पाने वाले पटचित्र कलाकार गंगाधर महाराणा को भविष्य की चिंता खाए जा रही है। गुरु- शिष्य परंपरा पर आधारित उनका संस्थान ठप हो गया, चित्रकारी के लिए सामान नहीं बचा और सामान देने वाले पेड़ पौधे भी बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘ फोनी से पहले तक मेरा आंगन युवा कलाकारों के शोर से गूंजता था, लेकिन अब यहां मातमी सन्नाटा पसरा है। चित्रकारी के रंग खराब हो गए और ताड़ के पत्ते भी नहीं बचे। प्राकृतिक रंग, गोंद, पत्थर, समुद्रशंख अब कहां से लायेंगे। इतनी तबाही तो सुपर साइक्लोन में भी नहीं देखी थी।’’

महान ओडिसी नर्तक केलुचरण महापात्रा के जन्मस्थान इस गांव में रहने वाले कलाकार पटचित्र, टसर चित्रकारी, ताड़पत्रों पर चित्रकारी, पत्थर और काष्ठकला, गोबर और पेपरमेशी के खिलौने बनाते हैं। इसके साथ ही गोटिपू नृत्य के जनक पद्मश्री मागुनी दास का परिवार रिहायशी गुरुकुल चलाता है। फोनी से हुई तबाही का मंजर गांव में घुसते ही दिख जाता है जहां सीना तान कर खड़े नारियल के पेड़ धराशायी हैं, शिल्प संग्रहालय उजड़ चुका है और हर घर के बाहर बने भित्तिचित्र बदरंग हो गए हैं।

युवा पटचित्रकार आलोक रंजन साहू ने बताया,‘‘ दिन रात कला की सेवा में जुटे इन हाथों से हम दो दिन से मलबा हटा रहे हैं। बिजली नहीं है, बाहर से संपर्क नहीं है और समुद्र का पानी तालाब में मिल जाने से पीने का पानी नहीं बचा। एक ट्यूबवेल है जिस पर 700 लोग निर्भर हैं और इसमें भी बार बार पानी चला जाता है।’’

वहीं सुशांत महाराणा ने कहा कि हर घर में कलाकृतियां पानी लगने से खराब हो गई हैं, जो महीनों की मेहनत से तैयार की गई थीं। उन्होंने कहा ,‘‘ किसी का 50,000 रुपये का नुकसान हुआ तो किसी का लाखों रुपये का । सारे चित्र खराब हो गए लेकिन कोई उन्हें फेंकने को तैयार नहीं है। आखिर क्यों फेंके , इनके पीछे महीनों की मेहनत थी।’’

यूनेस्को से स्वर्ण पदक पा चुके कलाकार अक्षय बारीकी ने कहा कि कलाकारों के इस सपने को अब नये सिरे से बसाने में कई साल लग जायेंगे क्योंकि फिलहाल तो चिंता रोटी, कपड़ा और मकान की है । उन्होंने कहा,‘‘ पुरी जाने वाले पर्यटकों से यह गांव हमेशा आबाद रहता था और उनकी आखों में प्रशंसा के भाव हमारी सबसे बड़ी पूंजी थे।

अब चारों ओर तबाही का मंजर है जिसे देखने कौन आयेगा । राहत भी यहां तक अभी पहुंच नहीं पा रहा। हम अपने बच्चों को ओडिशा की कलाओं की सेवा में समर्पित करना चाहते थे लेकिन अभी तो सबसे बड़ी चिंता उनके लिये दो जून की रोटी जुटाने की है ।’’

गोटिपू नृत्य के जनक पद्मश्री मागुनी दास के बेटे मीटू दास ने कहा ,‘‘ हमारे रिहायशी गुरुकुल में छह से 17 बरस तक के 25 बच्चे नृत्य सीखते हैं लेकिन तीन मई से सब कुछ बंद है । तूफान ने सब कुछ छीन लिया, इन बच्चों के सपने भी । पता नहीं, अब यह शिल्पगांव बचेगा भी या नही ।’’

चक्रवात फोनी से हुए नुकसान का जायजा लेने ओडिशा पहुंचा केन्द्रीय दल

हाल ही में आए भीषण चक्रवात फोनी से ओडिशा को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए नौ सदस्यीय केन्द्रीय दल यहां पहुंच गया। अंतर मंत्रालयी दल की अगुवाई गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक भारद्वाज कर रहे हैं। यह दल सोमवार से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेना आरंभ करेगा,लेकिन इससे पहले विशेष राहत आयुक्त बी पी सेठी उन्हें स्थिति की जानकारी देंगे। एक अधिकरी ने बताया कि दौरे के बाद यह दल केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। 

टॅग्स :चक्रवात फोनीओड़िसाइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLoksabha Election 2024 Phase 4: 96 लोकसभा सीट पर मतदान, गर्मी और बारिश को तोड़ वोट डालने पहुंचे मतदाता, जानिए दिन भर की 10 प्रमुख झलकियां

महाराष्ट्रMumbai Rains: मुंबई में आई धूल भरी आंधी, अटल सेतु ब्रिज पर लोगों को दिखना हुआ कम, सामने आया वीडियो

विश्वभारतीय सेना की वापसी के बाद मालदीव ने 50 मिलियन डॉलर की बजट सहायता के लिए भारत का जताया आभार

विश्वभारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजकर मुसीबत में फंसा मालदीव, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान उड़ाने वाला एक भी पायलट सेना में नहीं

भारतब्लॉग: मतदान के आंकड़ों की उपलब्धता में देरी पर उठते सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतSushil Kumar Modi dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे वरिष्ठ भाजपा नेता

भारतMaharashtra: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; बीएमसी ने बिलबोर्ड को बताया अवैध

भारतVIDEO: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से आईडी जांच के लिए बुर्का हटाने को कहा, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

भारतभारतीय पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी को दुबई में मिला 'पंजाबी डायस्पोरा के बेस्ट जर्नलिस्ट’ का पुरस्कार

भारतPM Modi Varanasi Roadshow: पीएम मोदी और सीएम योगी वाराणसी में कर रहे रोड शो, उमड़े लोग, देखें 10 वीडियो