निर्वाचन आयोग ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया

By भाषा | Updated: March 2, 2021 15:32 IST2021-03-02T15:32:21+5:302021-03-02T15:32:21+5:30

The Election Commission extended the voting time by half an hour for the first phase of the Bengal elections | निर्वाचन आयोग ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया

निर्वाचन आयोग ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया

कोलकाता, दो मार्च निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान के समय को आधा घंटा बढ़ा दिया है । अब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक कर पाएंगे।

आयोग ने मंगलवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर दी।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 को लेकर लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है।

उन्होंने कहा, " कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान का समय 30 मिनट बढ़ने का फैसला किया है। "

अधिकारी ने बताया, " मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए आज दोपहर अधिसूचना जारी कर दी गई है।"

राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा जिसके तहत विधानसभा की 30 सीटों के लिए मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission extended the voting time by half an hour for the first phase of the Bengal elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे