द्रमुक ने भाजपा की ‘‘हिन्दी को प्रमुखता देने की भावना’’ के लिए पार्टी की आलोचना की

By भाषा | Published: November 20, 2020 09:43 PM2020-11-20T21:43:00+5:302020-11-20T21:43:00+5:30

The DMK criticized the party for its "sense of prominence in Hindi" by the BJP. | द्रमुक ने भाजपा की ‘‘हिन्दी को प्रमुखता देने की भावना’’ के लिए पार्टी की आलोचना की

द्रमुक ने भाजपा की ‘‘हिन्दी को प्रमुखता देने की भावना’’ के लिए पार्टी की आलोचना की

चेन्नई, 20 नवंबर द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एम के स्टालिन ने ‘‘हिन्दी को प्रमुखता देने की भावना’’ के लिए शुक्रवार को केन्द्र की आलोचना की। दरअसल राज्य के दो सांसदों ने कहा कि उन्हें दो केन्द्रीय मंत्रियों से सरकारी पत्र मिले, जो हिन्दी भाषा में थे।

स्टालिन ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य पी विल्सन और माकपा के लोकसभा सदस्य एस वेंकटेशन के उस पोस्ट को टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके सहयोगी नित्यानंद राय से विभिन्न मुद्दों पर हिन्दी भाषा में जवाब मिले हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ केन्द्रीय मंत्रालयों ने तमिलनाडु के सांसदों विल्सन और वेंकटेशन को हिन्दी में जवाब दिए, आलोचना के बाद उन्होंने अंग्रेजी भाषा में जवाब दिया।’’

स्टालिन ने कहा,‘‘भाजपा सरकार की हिन्दी को प्रमुखता देने वाली इस भावना की मैं आलोचना करता हूं।’’

विल्सन ने अपने ट्वीट ने कहा कि स्टालिन ने द्रमुक के सभी सांसदों को चिकित्सा शिक्षा में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण के संबंध में शाह को लिखने के लिए कहा तो ‘‘ माननीय मंत्री ने मेरे पत्र का जवाब हिन्दी में दिया, जिसे पढ़ने और समझने में मैं अक्षम था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे अनुरोध पर माननीय गृह मंत्री ने अंग्रेजी भाषा में जवाब दिया। इसलिए, मैं संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी से आग्रह करता हूं कि वह सभी संबंधित लोगों को सूचित करें कि हमें आगे से तमिल में अथवा अंग्रेजी भाषा में पत्र लिखा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The DMK criticized the party for its "sense of prominence in Hindi" by the BJP.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे