बिहार में नहीं दिख रही पुलिस की वर्दी की हनक, पुलिसवालों पर हमला, सकते में आया महकमा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 16, 2025 15:28 IST2025-03-16T15:28:55+5:302025-03-16T15:28:55+5:30

इस सप्ताह अररिया, मुंगेर, पटना, मधुबनी और भागलपुर में खाकी वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। भागलपुर में शुक्रवार शाम अंतीचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव के महलदार टोला में बच्चों के झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस को बुलाना पड़ा।

The dignity of the police uniform is not visible in Bihar, policemen attacked, the department is shocked | बिहार में नहीं दिख रही पुलिस की वर्दी की हनक, पुलिसवालों पर हमला, सकते में आया महकमा

बिहार में नहीं दिख रही पुलिस की वर्दी की हनक, पुलिसवालों पर हमला, सकते में आया महकमा

पटना: बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक सप्ताह में कई जगहों पर 'पुलिस पर हमले' की कई वारदातें सामने आई हैं। इस सप्ताह अररिया, मुंगेर, पटना, मधुबनी और भागलपुर में खाकी वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। भागलपुर में शुक्रवार शाम अंतीचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव के महलदार टोला में बच्चों के झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराने लगी, तो भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।

अब नवादा जिले के रजौली में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ। रजौली थाना क्षेत्र स्थित तुलसी बीघा गांव में रविवार को पुलिस की टीम जब पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची। जब पुलिस ने पति से पूछताछ शुरू की, तो उसने पुलिस के सामने ही पत्नी को चरित्रहीन कहना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब इसका विरोध किया और समझाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद ग्रामीण भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। 

इस हमले में दो पुलिसकर्मी सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह और सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने और अधिक पथराव किया जिससे पुलिस टीम को वापस लौटने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

वहीं, घटना के बाद रजौली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और उन पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Web Title: The dignity of the police uniform is not visible in Bihar, policemen attacked, the department is shocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे