दिल्ली सरकार ने नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद पंजाबी बाग के निजी स्कूल का प्रबंधन संभालने का फैसला किया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:38 IST2021-06-26T22:38:03+5:302021-06-26T22:38:03+5:30

The Delhi government decided to take over the management of the private school in Punjabi Bagh after receiving complaints of violation of rules. | दिल्ली सरकार ने नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद पंजाबी बाग के निजी स्कूल का प्रबंधन संभालने का फैसला किया

दिल्ली सरकार ने नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद पंजाबी बाग के निजी स्कूल का प्रबंधन संभालने का फैसला किया

नयी दिल्ली, 26 जून स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से अतिरिक्त शुल्क वसूलने के खिलाफ अभिभावकों की कई शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को पंजाबी बाग में इस निजी स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की थी।

बयान में कहा गया कि समिति ने छात्रों के माता-पिता द्वारा उठाए गए मुद्दों को सही पाया।

बयान में कहा गया, "जो कमियां और शिकायतें सही पाई गईं, उन्हें देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत स्कूल प्रबंधन को अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।"

इसमें कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन को अपना बचाव करने का मौका दिया गया लेकिन वह अपने कामकाज में विसंगतियों के बारे में कोई उचित जवाब नहीं दे पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Delhi government decided to take over the management of the private school in Punjabi Bagh after receiving complaints of violation of rules.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे