पंजाब के शाही इमाम का निधन, अमरिंदर सिंह ने शोक जताया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 12:52 IST2021-09-10T12:52:28+5:302021-09-10T12:52:28+5:30

The death of Shahi Imam of Punjab, Amarinder Singh mourns | पंजाब के शाही इमाम का निधन, अमरिंदर सिंह ने शोक जताया

पंजाब के शाही इमाम का निधन, अमरिंदर सिंह ने शोक जताया

चंडीगढ़, 10 सितंबर पंजाब के शाही इमाम हजरत मौलाना हबीब उर-रहमान सानी लुधियानवी का लुधियाना के एक निजी अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

वह 63 वर्ष के थे। उनका निधन बृहस्पतिवार रात को हुआ। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शाही इमाम के निधन पर शोक जताया। अपने शोक संदेश में सिंह ने शाही इमाम को एक आध्यात्मिक व्यक्ति बताया, जो हमेशा जनता के बीच प्रेम, शांति और सौहार्द्रता का संदेश फैलाते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मानव जाति के बीच भाइचारे, सौहार्द्र और मेलजोल का संबंध मजबूत करने में शाही इमाम का अथाह योगदान राज्य में सभी लोगों को हमेशा याद रहेगा। धार्मिक समुदाय खासतौर से मुस्लिम समुदाय में एक शून्यता पैदा हो गई है जिसे भर पाना मुश्किल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The death of Shahi Imam of Punjab, Amarinder Singh mourns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे