फंदे से लटकता मिला ग्राम प्रधान के भतीजे का शव
By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:38 IST2021-08-15T15:38:33+5:302021-08-15T15:38:33+5:30

फंदे से लटकता मिला ग्राम प्रधान के भतीजे का शव
सुलतानपुर (उप्र),15 अगस्त सुलतानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत कुछमुछ गांव में ग्राम प्रधान जुनेद अहमद का भतीजा घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया।
देहात कोतवाली के प्रभारी गौरीशंकर पाल ने बताया कि शनिवार की रात कुछमुछ के ग्राम प्रधान जुनैद अहमद का 16 वर्षीय भतीजा घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।