अदालत ने गुरवायूर मंदिर में पिछले महीने शादी के इंतजाम के बारे में बताने को कहा

By भाषा | Updated: September 14, 2021 23:14 IST2021-09-14T23:14:04+5:302021-09-14T23:14:04+5:30

The court asked to tell about the arrangements for the wedding at Gurvayoor temple last month | अदालत ने गुरवायूर मंदिर में पिछले महीने शादी के इंतजाम के बारे में बताने को कहा

अदालत ने गुरवायूर मंदिर में पिछले महीने शादी के इंतजाम के बारे में बताने को कहा

कोच्चि, 14 सितंबर केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को गुरुवायूर देवस्वओम प्रबंधन समिति से पूछा कि पिछले एक महीने में वहां कितनी शादियां हुईं और उनमें से प्रत्येक के लिए क्या व्यवस्था करने की अनुमति थी।

उद्योगपति रवि पिल्लई के बेटे की शादी के लिए सजावट की खबरों के आधार पर अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुये मामले की सुनवाई के दौरान मंदिर की समिति से कई सवाल पूछे।

न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन और न्यायमूर्ति के बाबू की पीठ ने समिति से यह भी पूछा कि शादी के लिए निजी सुरक्षा कर्मियों को क्यों तैनात किया गया था और क्या भक्तों को शादी के दिनों में मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया था।

पीठ ने पांच अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख से पहले अदालत द्वारा उठाए गए सवालों पर गुरुवायूर देवस्वओम प्रबंधन समिति से एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The court asked to tell about the arrangements for the wedding at Gurvayoor temple last month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे