दम्पति ने जहर खाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 31, 2021 17:56 IST2021-03-31T17:56:02+5:302021-03-31T17:56:02+5:30

दम्पति ने जहर खाकर आत्महत्या की
बरेली (उत्तर प्रदेश), 31 मार्च बरेली जिले के कुलड़िया क्षेत्र में एक दम्पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बुधवार को बताया कि कुलड़िया क्षेत्र की आरती कश्यप (22) पुत्री शंकर लाल की शादी छह महीने पहले गांव के ही रहने वाले रफाकत अंसारी (25) से पीलीभीत जिले में हुई थी। इसके बाद ही रफाकत दिल्ली में रहकर काम करता था।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद होली पर आरती मायके आई थी, जबकि रफाकत शब-ए- बरात के मौके पर अपने गांव आया था। मंगलवार को रात में किसी समय दोनों गांव के बाहर झोपड़ी में पहुंचे जहां दोनों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। रफाकत की झोपड़ी में पड़े तख्त पर लाश मिली, जबकि उसकी पत्नी आरती का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला।
सजवान ने कहा कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।