एअर इंडिया की महिला पायलटों वाली उड़ान के पूरा होने से देश गौरवान्वित हुआ: राहुल

By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:04 IST2021-01-11T16:04:48+5:302021-01-11T16:04:48+5:30

The country was made proud by the completion of the flight with women pilots of Air India: Rahul | एअर इंडिया की महिला पायलटों वाली उड़ान के पूरा होने से देश गौरवान्वित हुआ: राहुल

एअर इंडिया की महिला पायलटों वाली उड़ान के पूरा होने से देश गौरवान्वित हुआ: राहुल

नयी दिल्ली, 11 जनवरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एअर इंडिया की महिला पायलटों वाली उड़ान के सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू पहुंचने के बाद चालक के दल के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू की सीधी उड़ान को पूरा करने के लिए बधाई। आप लोगों ने देश को गौरवान्वित किया है।’’

उल्लेखनीय है कि एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू की लंबी सीधी उड़ान सोमवार को दक्षिणी राज्य में उतरी और इस उड़ान की सभी पायलट महिलाएं थीं।

विमान कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को कहा था कि किसी भी भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित यह सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान होगी।

दुनिया के विपरीत छोर पर स्थित दोनों शहरों के बीच की दूरी 13,993 किलोमीटर है और समय में भी 13.5 घंटे का फर्क है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country was made proud by the completion of the flight with women pilots of Air India: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे