मोहाली, 12 फरवरी कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यहां शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के अधीन देश दिवालिया हो गया है और इसकी छवि को सामाजिक, राजनैतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर बट्टा लगा है ।
मोहाली नगर निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुये तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार पर अब 18 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है ।
नगर निकाय के चुनाव 14 फरवरी को होने वाले हैं ।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हर साल आठ फीसदी की दर से बढ़ रही थी, जो अब गिर कर शून्य के नीचे 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने देश को दिवालिया बनाकर सामाजिक, राजनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर इसकी छवि को बट्टा लगाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।