मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हमले में दारोगा और सिपाही घायल

By भाषा | Published: November 21, 2020 07:11 PM2020-11-21T19:11:19+5:302020-11-21T19:11:19+5:30

The constable and the soldier injured in the attack of a mentally ill person | मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हमले में दारोगा और सिपाही घायल

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हमले में दारोगा और सिपाही घायल

शाहजहांपुर, 21 नवंबर शाहजहांपुर जिले में कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार एक व्‍यक्ति ने पुलिस दल पर हमला किया जिसमें एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्‍द ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात थाना बंडा के नवदिया गांव में रहने वाला परविंदर सिंह उर्फ काला अपनी पत्नी रमनदीप के साथ मारपीट कर रहा था कि तभी किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस दल पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें बंडा थाने के दारोगा रमेश कुमार तथा सिपाही अमित चौहान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने थाने में सूचना दी और उसके बाद पहुंचे अतिरिक्त बल ने आरोपी पर जाल डालकर उसे पकड़ा।

उन्होंने बताया कि इसी बीच व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी को लोहे की रॉड से क्षतिग्रस्त कर दियाl

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी परविंदर सिंह अत्यधिक नशा करता था जिसके चलते उसकी स्थिति अर्द्धविक्षिप्‍त जैसी हो गई है।

उन्होंने बताया कि उसका सितारगंज के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था और वहां से कुछ दिन पूर्व वह अपने घर आया थाl

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर रात में ही उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The constable and the soldier injured in the attack of a mentally ill person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे