कांग्रेस नेता के बेटे ने प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर पिता की ‘अवैध हिरासत’ खत्म करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 16:40 IST2020-12-28T16:40:52+5:302020-12-28T16:40:52+5:30

The Congress leader's son wrote to the Chief Justice requesting him to end his father's 'illegal detention' | कांग्रेस नेता के बेटे ने प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर पिता की ‘अवैध हिरासत’ खत्म करने का अनुरोध किया

कांग्रेस नेता के बेटे ने प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर पिता की ‘अवैध हिरासत’ खत्म करने का अनुरोध किया

झांसी (उप्र) 28 दिसंबर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्‍य के पुत्र गौरव जैन ने सोमवार को भारत के प्रधान न्‍यायाधीश को पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने पिता सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं का उत्‍पीड़न रोकने की मांग की है। उन्‍होंने न्यायमूर्ति से मामले का स्‍वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

प्रधान न्‍यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े को पत्र लिखकर गौरव जैन ने कहा है, ''पिछले चार दिनों से पुलिस ने उनके पिता को घर पर नजरबंद किया है। इस रवैये से क्षुब्‍ध होकर उनके पिता ने रविवार से घर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।''

जैन ने कहा कि कांग्रेस की गाय बचाओ- किसान बचाओ पदयात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए पिछले चार दिनों से पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं को नजरबंद किया है। उन्होंने न्यायमूर्ति बोबड़े से उत्‍पीड़न की जांच कराने एवं न्‍याय की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पिता को पिछले चार दिनों से घर में नजरबंद रखा गया है और उन्‍हें पूजा-अर्चना के लिए भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर उनके पिता को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा, ''मेरे पिता को मूलभूत अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और अघोषित आपात काल जैसी स्थिति बना दी गई है।''

जैन ने पत्र में प्रधान न्यायाधीश से अपने पिता के मूलभूत अधिकारों का हनन होने से रोकने के लिए जांच करने और उन्हें नजरबंदी से तत्काल रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Congress leader's son wrote to the Chief Justice requesting him to end his father's 'illegal detention'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे