सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया : राजनाथ

By भाषा | Updated: January 16, 2021 17:47 IST2021-01-16T17:47:50+5:302021-01-16T17:47:50+5:30

The charismatic performance of the army boosted the morale of the country: Rajnath | सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया : राजनाथ

सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया : राजनाथ

लखनऊ 16 जनवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत-चीन विवाद के दौरान सेना ने शानदार प्रदर्शन किया और देश का मनोबल बढ़ाया है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ लखनऊ छावनी स्थित मध्‍य सेना कमान में सेना के सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के लिए भूमि पूजन करने के बाद सिंह ने कहा, “यह नया निर्माण हमें एक संदेश देता है कि अगर पिछले साल बाधाएं थी,यह समाधान का वर्ष है।”

सिंह ने कहा कि भारत-चीन विवाद के बीच सेना के करिश्माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया है, साथ ही नागरिकों को अपना सिर ऊंचा रखने में सक्षम बनाया है। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष भारत-पाकिस्तान युद्ध का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है जिससे भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है।

सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर सरकार जागरूक है और दुनिया के किसी भी देश में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी योजना नहीं बनी, जितनी भारत में आयुष्मान भारत योजना कारगर साबित हुई है।

रक्षा मंत्री ने दावा किया कि पूरी दुनिया में आयुष्मान भारत योजना का कोई जवाब नहीं है ।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की भी सराहना की।

राजनाथ सिंह ने कहा, “हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज लाने का सरकार का लक्ष्य है और सिर्फ छह वर्ष में देश में 22 नए एम्स बन गए हैं।”

सिंह ने कहा कि पांच वर्षों में एमबीबीएस की 30,000 सीटें बढ़ी हैं और स्तानकोत्तर की 15 हजार सीट बढ़ी हैं।

उन्‍होंने कहा कि इसकी चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि स्वास्थ्य को लेकर सरकार जागरुक है और उसी दिशा में इस अस्पताल की नींव रखी गई है।

उन्होंने भरोसा दिया कि इस कार्य में कहीं भी कोई बाधा आएगी तो हम सब मिलकर बाधा को दूर करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पूरी दुनिया जिस महामारी से त्रस्‍त थी, उसके खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है और नए कमान अस्‍पताल के शिलान्‍यास से खुशी दोहरी हो गई है। इस मौके पर सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The charismatic performance of the army boosted the morale of the country: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे