नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, लेकिन रिकवरी दर में सुधार हुआ, राज्य में हैं पर्याप्त उपचार सुविधाएं

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 31, 2020 11:54 IST2020-07-31T11:37:28+5:302020-07-31T11:54:14+5:30

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 834 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच राज्य में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 857 हो गई है।

The cases of COVID-19 infection have increased in Madhya Pradesh, but the recovery rate has improved says Narottam Mishra | नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, लेकिन रिकवरी दर में सुधार हुआ, राज्य में हैं पर्याप्त उपचार सुविधाएं

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि एमपी में रिकवरी दर में सुधार हुआ है। (फाइल फोटो)

Highlights मध्य प्रदेश में इस वायरस से अबतक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 30,968 तक पहुंच गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि  मध्य प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामले बढ़े हैं

भोपालः कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें हर तरह की कोशिशों में जुटी हुईं हैं, लेकिन प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में इस वायरस से अबतक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 30,968 तक पहुंच गई है, जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि  मध्य प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामले बढ़े हैं, लेकिन रिकवरी दर में सुधार हुआ है। हमारे पास राज्य में पर्याप्त उपचार सुविधाएं हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि त्योहारों का समय है इसलिए आज से हम कैदियों के लिए वर्चुअल मुलाकात शुरू कर रहे हैं। 

बता दें, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 834 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच राज्य में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 857 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, इन्दौर में दो, और छतरपुर, बुरहानपुर, विदिशा, सीहोर, दतिया, और सतना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 310 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 169, उज्जैन में 74, सागर में 32, बुरहानपुर में 24, खंडवा में 19, जबलपुर में 27, खरगोन में 17, ग्वालियर में 12, मंदसौर में 11, देवास, और धार में 10-10, और रतलाम, मुरैना, नीमच, सीहोर एवं राजगढ़ में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के सबसे अधिक 233 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 84, बड़वानी में 73, सीहोर में 27, रीवा में 25, रतलाम में 21, सतना में 18, छिंदवाड़ा में 18, बालाघाट, सागर और धार में 16-16 नये मामले आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 30,968 संक्रमित लोगों में से अब तक 21,657 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,454 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 723 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,261 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

Web Title: The cases of COVID-19 infection have increased in Madhya Pradesh, but the recovery rate has improved says Narottam Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे