नागरिकता संशोधन बिल पर राहुल गांधी ने कहा, 'ये भारतीय संविधान पर हमला है'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 10, 2019 13:03 IST2019-12-10T13:03:20+5:302019-12-10T13:03:20+5:30

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल की आलोचना करते हुए कहा कि ये बिल भारतीय संविधान पर हमला है

The CAB is an attack on the Indian constitution: Rahul Gandhi on Citizenship Amendment Bill | नागरिकता संशोधन बिल पर राहुल गांधी ने कहा, 'ये भारतीय संविधान पर हमला है'

राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया भारतीय संविधान पर हमला

Highlightsराहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया भारतीय संविधान पर हमलाराहुल गांधी ने कहा कि ये बिल देश की नींव पर हमला और उसे नष्ट करने का प्रयास है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा से पास होने के एक दिन बाद मंगलवार को इसे 'भारतीय संविधान पर हमला' कर दिया। ये बिल सोमवार देर रात 80 के मुकाबले 311 मतों से लोकसभा से पास हो गया था।

नागरिकता संशोधन बिल को मंगलवार को राज्यसभा में पेश नहीं किया गया और इसे बुधवार को पेश किए जाने की संभावना है।

राहुल ने कहा, 'सीएबी भारतीय संविधान पर हमला'

राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा से पास होने के बाद ट्विटर पर लिखा, The #CAB is an attack on the 'सीएबी (नागरिकता संशोधन बिल) भारतीय संविधान पर एक हमला है। कोई भी जो इसका समर्थन कर रहा है वह हमारे देश की नींव पर हमला और इसे नष्ट करने का प्रयास कर रहा है।'

Meanwhile, protests against the Bill are being witnessed, with an 11-hour Northeast bandh called by an umbrella body of students’ organisations beginning at 5 am on Tuesday. इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर आने वाले गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। विपक्षी दल इस बिल में मुस्लिमों को शामिल न किए जाने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं। 

इस बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में भी व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से 11 घंटे के पूर्वोत्तर बंद का आह्वन किया है।  

Web Title: The CAB is an attack on the Indian constitution: Rahul Gandhi on Citizenship Amendment Bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे