त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 12:07 IST2021-03-18T12:07:04+5:302021-03-18T12:07:04+5:30

The budget session of Tripura Legislative Assembly will begin on March 19. | त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

अगरतला, 18 मार्च त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुक्रवार से प्रारंभ होगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक पहले ही आयोजित की जा चुकी है और इसमें पांच दिवसीय बजट सत्र का कामकाज तय कर लिया गया है।

राज्यपाल के अभिभाषण के शीघ्र बाद ही उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे। सदस्यों को 23 मार्च और 24 मार्च को बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

राज्य विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ 25 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बजट सत्र के दौरान कुल नौ विधेयक पेश किए जाएंगे।’’

इस सत्र के दौरान पिछले कई वर्षों की परंपरा के अनुरूप ही प्रश्न काल होगा। पिछले सत्र में कोविड-19 महामारी की वजह से प्रश्न काल नहीं रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The budget session of Tripura Legislative Assembly will begin on March 19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे