पीजीआईएमईआर द्वारा भेजे गए 70 प्रतिशत नमूनों में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया

By भाषा | Published: April 16, 2021 01:00 AM2021-04-16T01:00:14+5:302021-04-16T01:00:14+5:30

The British version of Kovid-19 was found in 70 percent of samples sent by PGIMER. | पीजीआईएमईआर द्वारा भेजे गए 70 प्रतिशत नमूनों में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया

पीजीआईएमईआर द्वारा भेजे गए 70 प्रतिशत नमूनों में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया

चंडीगढ़, 15 अप्रैल् पीजीआईएमईआर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को भेजे गए 60 नमूनों में से 70 प्रतिशत में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया।

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (पीजीआईएमईआर) के निदेशक जगत राम ने यहां एक बयान में कहा, "कोविड-19 के सत्तर प्रतिशत नमूनों में ब्रिटिश स्वरूप पाए गए और 20 प्रतिशत नमूनों में 681 एच प्रकार के वायरस पाए गए।"

उन्होंने कहा कि अधिकांश नमूने चंडीगढ़ के थे।

उन्होंने कहा कि पीजीआईएमईआर के विषाणु विज्ञान विभाग ने मार्च में नई दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को कोविड-19 के 60 संक्रमित पाए गए नमूने भेजे थे।

निदेशक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों और गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी।

उन्होंने प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The British version of Kovid-19 was found in 70 percent of samples sent by PGIMER.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे