रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के पायलट का पार्थिव शरीर बरामद

By भाषा | Updated: August 15, 2021 21:20 IST2021-08-15T21:20:35+5:302021-08-15T21:20:35+5:30

The body of the pilot of the helicopter that crashed in Ranjit Sagar lake recovered | रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के पायलट का पार्थिव शरीर बरामद

रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के पायलट का पार्थिव शरीर बरामद

नयी दिल्ली, 15 अगस्त पठानकोट के समीप रंजीत सागर डैम झील के पास दो हफ्ते पहले सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के दो पायलटों में से एक का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है।

सेना के सूत्रों ने बताया कि दूसरे पायलट के पार्थिव शरीर के लिए तलाश अभियान जारी है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट कर्नल एएस बाथ का पार्थिव शरीर रंजीत सागर झील से शाम छह बजकर 19 मिनट पर 75.9 मीटर की गहरायी से बरामद किया गया। दूसरे पायलट का पार्थिव शरीर बरामद करने के प्रयास चल रहे हैं।’’

सेना की विमानन इकाई का हेलीकॉप्टर रुद्र तीन अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हो कर झील में गिर गया था। वह उस समय प्रशिक्षण उड़ान पर था।

कई एजेंसियों के एक दल ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया। उसने हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद किया है। यह हेलीकॉप्टर पठानकोट स्थित ‘एविएशन स्क्वाड्रन’ का था।

सेना की पश्चिमी कमांड ने चार दिन पहले ट्वीट किया, ‘‘रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलीकॉप्टर का मलबा जलाशय की सतह से करीब 80 मीटर की गहरायी में बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of the pilot of the helicopter that crashed in Ranjit Sagar lake recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे