अपहृत छात्र का शव बांध में तैरता मिला

By भाषा | Updated: November 16, 2020 16:02 IST2020-11-16T16:02:04+5:302020-11-16T16:02:04+5:30

The body of the kidnapped student found floating in the dam | अपहृत छात्र का शव बांध में तैरता मिला

अपहृत छात्र का शव बांध में तैरता मिला

ललितपुर (उप्र), 16 नवंबर शहर के पटेल नगर से शुक्रवार शाम घर से रहस्यमय ढंग से अपहृत नाबालिग छात्र का शव सोमवार को गोविंद सागर बांध के पानी में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है।

उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। पुलिस अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ललितपुर जिले के नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजा सिंह ने बताया, "ललितपुर शहर के पटेल नगर स्थित अपने मामा के मकान में खाना खाने के बाद शुक्रवार (यानी 13 नवंबर) की शाम करीब सात बजे रहस्यमय ढंग से अपहृत हुए छात्र पुष्पेंद्र पटेल (16) का शव सोमवार सुबह करीब दस बजे गोविंद सागर बांध के पानी में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। उसके हाथ-पैर और मुंह टेप से बंधे हुए थे।"

सीओ ने बताया, "छात्र झांसी शहर के एक विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था, वह दीपावली का त्योहार मनाने बृहस्पतिवार (12 नवंबर) को यहां आया था।"

सिंह ने बताया, "छात्र के परिजनों ने कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज करवाई थी। छात्र का शव मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ अपहरण, हत्या और शव छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।"

उन्होंने बताया, "फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस और सर्विलांस की टीमें सक्रिय कर दी गयी हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of the kidnapped student found floating in the dam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे