हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले शेष 10 लोगों के शवों की पहचान, पांच का अंतिम संस्कार हुआ

By भाषा | Updated: December 12, 2021 00:39 IST2021-12-12T00:39:13+5:302021-12-12T00:39:13+5:30

The bodies of the remaining 10 people who lost their lives in the helicopter crash were identified, five were cremated | हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले शेष 10 लोगों के शवों की पहचान, पांच का अंतिम संस्कार हुआ

हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले शेष 10 लोगों के शवों की पहचान, पांच का अंतिम संस्कार हुआ

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले शेष 10 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है और उनमें से पांच का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह क्षेत्रों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

वायुसेना के हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर सहित 13 लोगों का निधन हो गया था। जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर का शुक्रवार को दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया था।

जूनियर वारंट अफसर (जेडब्ल्यूओ) ए. प्रदीप, विंग कमांडर पी. एस. चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर बाद कर दिया गया जबकि लांस नायक बी. साई तेजा का अंतिम संस्कार रविवार को होगा।

शनिवार रात, एक अधिकारी ने बताया कि बाकी के चार पार्थिव शरीर की ‘‘सही पहचान’’ डीएनए जांच के जरिए की गयी और उन्हें रविवार को संबंधित परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि चार पार्थिव शरीर की पहचान की प्रक्रिया आज देर शाम पूरी हुई।

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली में बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर होने की संभावना है जबकि हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर सेना के विमान से उनके गृह क्षेत्र भेजे जाएंगे।

जूनियर वारंट अफसर (जेडब्ल्यूओ) ए. प्रदीप का केरल के त्रिशूर जिले स्थित उनके पैतृक गांव में शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, उनके पार्थिव शरीर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे दिल्ली से तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुलूर वायुसेना स्टेशन ले जाया गया और फिर इसे वहां से सड़क मार्ग से केरल स्थित उनके गांव पहुंचाया गया।

दिवंगत सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रदीप के पार्थिव शरीर को अपराह्न करीब तीन बजे उनके पुथुर स्थित स्कूल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में, उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद, बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का शनिवार को आगरा के ताजगंज श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

भारतीय वायुसेना के कर्मी चौहान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से श्मशान घाट पहुंचाया गया जहां उन्हें सलामी दी गयी।

चौहान के बेटे अविराज (7), बेटी आराध्या (12) और एक रिश्तेदार पुष्पेंद्र सिंह ने परिवार के सदस्यों, भारतीय वायुसेना, आगरा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में चिता को मुखाग्नि दी।

विंग कमांडर चौहान की बेटी आराध्या ने कहा कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती है और वह भी वायुसेना में पायलट बनना चाहती है।

राजस्थान के झुंझुनूं में स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को अंत्येष्टि की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से सिंह को अंतिम विदाई दी।

इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह दिल्ली से हेलीकॉप्टर से झुंझुनूं हवाई अड्डे पहुंचाया गया जहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के फूलों से सजे एक ट्रक में पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया गया। वहां शनिवार शाम बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने नम आंखों से कुलदीप को अंतिम विदाई दी। उनकी पत्नी यशस्विनी ने उन्हें मुखाग्नि दी।

पूरे सैनिक सम्मान से स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बार-बार 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' व 'कुलदीप अमर रहे' के नारे गूंजते रहे।

हिमाचल प्रदेश में लांस नायक विवेक कुमार का कांगड़ा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जयसिंहपुर के थेरू गांव के श्मशान घाट में उन्हें बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी।

जूनियर वारंट अफसर (जेडब्ल्यूओ) राणा प्रताप दास का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह भुवनेश्वर हवाईअड्डे पहुंचा जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ओडिशा के अंगुल जिले के तालचर निवासी दास को 120 इन्फैंट्री बटालियन के जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जेडब्ल्यूओ दास को हवाईअड्डे पर पुष्पचक्र अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्री, विधायक और पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

उनके पार्थिव शरीर को तालचर के कुंडाला पंचायत क्षेत्र के उनके पैतृक गांव कृष्णचंद्रपुर ले जाया गया। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने उनके अंतिम संस्कार के लिए गांव में विशेष रूप से अंत्येष्टि स्थल तैयार किया था।

वहीं, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहनेवाले साई तेजा का अंतिम संस्कार रविवार को होगा।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार तेजा का शव बेंगलुरू के कमान अस्पताल में रखा जाएगा और रविवार को उसे चित्तूर ले जाया जाएगा।

इस बीच, जनरल रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां आज उनकी बेटियों-तारिणी और कृतिका ने हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर दीं।

जनरल रावत, ब्रिगेडियर लिद्दर और विंग कमांडर चौहान की याद में उनके संस्थान नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The bodies of the remaining 10 people who lost their lives in the helicopter crash were identified, five were cremated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे