नयी दिल्ली, 16 जून बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसके अनुसार नए विधि कॉलेज खोलने पर उसके द्वारा लगाई गई रोक के लिए नियम बनाने के वास्ते एक समिति का गठन किया जाएगा।
बीसीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। बीसीआई ने 11 अगस्त 2019 के प्रस्ताव के जरिये नए विधि कॉलेज खोलने पर तीन साल के लिए रोक लगा दी थी।
बार ने कहा कि अगस्त 2019 के प्रस्ताव के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली उसकी याचिका को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।